Holi Special Train 2023: होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जल्दी बुक कर लें
टिकट, देखें डेट और टाइमिंग
इस बार हो दिनली 8 मार्च को हो इसगी।इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा।इससे एक पहले होती है।को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
चलेगी स्लेशल ट्रेन
लोगों के इस टेंशन को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने अच्छी खबर दी है।
भारतीय
रेलवे ने इसको देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।इससे लोगों को
काफी सहुलियत होगी।
भारतीय रेलवे के इस कदम से कई लोगों को होली में घर पर
जाने में काफी मदद मिलेगी।जानिए इन ट्रेनों के बारे में कहां से और कितने बजे
चलेगी।
होली स्पेशल ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए चलाया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने इसके लिए हरी झंडी दिखाते हुए टाइम टेबल जारी किया है।
गोरखपुर से 3 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है, उनमें गोरखपुर से पंजाब के अमृतसर, गोरखपुर से केरल के एर्णाकुलम और गोरखपर से बांद्रा (मुंबई) की ट्रेन शामिल हैं।
इतने बजे चलेगी ट्रेन
गोरखपुर से अमृतसर के बीच (ट्रेन संख्या 05005 और 05006) चलाई जाएगी।
इस ट्रेन
को 3 और 10 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से गोरखपुर से चलाया जाएगा।
जबकि 4
और 11 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह अमृतसर से गोरखपुर के लिए रवाना
होगी।
मुंबई के लिए भी है स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के लिए होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05053 और
05054) को चलाया जाएगा।
यह ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 मार्च 2023 को चलाई
जाएगी।जबकि बांद्रा से यह 4 मार्च और 11 मार्च को चलेगी।
गोरखपुर से इस ट्रेन
के चलने की टाइमिंग सुबह 4 बजकर 10 मिनट है. वहीं, बांद्रा से यह शाम 7 बजकर
25 मिनट पर रवाना होगी।
केरल के लिए भी है ट्रेन
गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर
05303/05304) चलेगी।
इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के
लिए चलाया जाएगा।जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के
लिए प्रस्थान करेगी।
गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है।वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।
By Sushil Kumar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt