हरमनप्रीत कौर के आइडल हैं इंडियन मेन्स क्रिकेट के यह दो पूर्व कप्तान, कहा-
मैं उन्हें ही फॉलो करती हूं
दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप में भारत के सफर की शुरुआत 12 फरवरी से होगी।भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है।
इस महामुकाबले को लेकर टीम इंडिया की जबरदस्त तैयारी चल रही है।
हरमनप्रीत कौर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि क्रिकेट के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को देख-देखकर ही उन्होंने क्रिकेट सीखा था।
कौर ने कहा है कि उन्होंने कप्तानी के गुर धोनी और गांगुली के पुराने वीडियोज देख-देखकर सीखे हैं।
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा है कि मैं हमेशा छोटी-छोटी चीजों को चुनने की कोशिश करती हूं जो मैदान पर मेरी और मेरी टीम की मदद कर सकें, जब बात कप्तानी की होती है तो धोनी और गांगुली ने मेरे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के दो सबसे सफल कप्तान रहे हैं।
सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया एक विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी।साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में एक मजबूत टीम बनाने का काम किया।
धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती।
By Kapil Tiwari Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt