Urfi Javed- सिर्फ कपड़े के टुकड़ों और नेट से छिपाया शरीर, परेशान होकर बोले लोग- ये लाइलाज बीमारी..
Uorfi Javed का New Look Viral, Revealing Dress में Dinner के लिए पहुंची Bayroute Juhu!
|FilmiBeat उर्फी जावेद को लेकर मशहूर है कि वो किसी ना किसी तरह ऐसे लुक में दिख जातीं हैं जो कि सबको हैरान कर देता है।
अगर उनके कपड़ों की बात करें तो अक्सर वो कुछ अतरंगी ही पहनती हैं जिनको आप कपड़े तो नहीं कह सकते हैं।
जबकि एक ने लिखा, '' इसको एंट्री कैसे मिल जाती है, '' इसके लिए स्ट्रीट डॉग पकड़ने वाली गाड़ी बुलानी पड़ेगी।''
जबिक एक का कहना था, '' इस ऐप में डिसलाइक बटन होनी चाहिए।''
उर्फी जावेद ने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया
हालांकि इन कमेंट्स पर उर्फी जावेद ने किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।
उनके कपड़ों की अगर बात करें तो, उन्होंने कचरा बैग, सेफ्टी पिन, फोटोग्राफ, ब्लेड, सिम कार्ड आदि जैसे सामानों के साथ अजीब पोशाकें बनाई हैं।
कानूनी विवादों में भी फंसा दिया था
उनके अर्ध- नग्न अवतारों ने उनको कानूनी विवादों में भी फंसा दिया था।
इसके बाद भी उर्फी जावेद किसी चीज पर ध्यान नहीं देती हैं और अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान करती रहती हैं।
बिग बॉस ओटीटी
उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी पर काम किया है और इसके बाद से ही उनको काफी पहचान मिली है।
प्रोजेक्ट्स का हिस्सा
हालांकि देखना ये है कि आने वाले समय में वो किसी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती हैं और अपने फैंस को सरप्राइज देती हैँ।
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani ( @viralbhayani) By Filmibeat Desk Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt