लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा, जानें कौन सी गाड़ियों की हैं मालिक
कियारा आडवाणी अपने बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
पूरी मीडिया समेत दोनों स्टार्स के फैंस की नजर जैसलमेर के सूरजगढ़ फोर्ट पैलेस होटल पर ही टिकी हुई है।
कियारा आडवाणी के कलेक्शन की सबसे शानदार गाड़ी है ऑडी की 8 एल गाड़ी। इस शानदार लग्जरी गाड़ी को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है।
इस गाड़ी में कई फीचर्स हैं, जिनमें फुट मसाज भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत करीब 1 .56 करोड़ रुपये बताई जाती है।
मर्सिडीज बेंज क्लास : कियारा की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में अगली गाड़ी मर्सिडीज की है। कियारा के पास मर्सिडीज बेंज की क्लास गाड़ी है।
इसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये बतायी जाती है। इस लग्जरी सेडान में कई ऐसे फीचर है, जो किसी भी इंसान को चौंका सकती हैं।
बीएमडब्ल्यू 530 डी : कियारा के पास जर्मन कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू की एक लग्जरी सेडान भी है।
कियारा आडवाणी के पास बीएमडब्ल्यू की 530 डी सीरीज की गाड़ी है जिसकी भारत में कीमत 68 लाख रुपये से शुरू होती है।
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड तक आने में सिर्फ 5 .7 सेकंड का ही समय लगता है। है ना कमाल की गाड़ी !
कियारा के पास बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एसयूवी है जिसकी भारत में कीमत 98 लाख रुपये से शुरू होती है।
इस लग्जरी एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स के साथ- साथ लेजर लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, आरामदायक सीट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
यह गाड़ी महज 5 .5 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंच सकती है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt