Sidharth Malhotra- Kiara Advani wedding: सज गई सिद्धार्थ की बारात, घोड़ी चढ़ने को तैयार दूल्हा, देखें फोटोज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधंगे। सिद्धार्थ अपनी होने वाली दुल्हन कियारा संग ब्याह रचाएंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात भी सज गई है और वो घोड़ी चढ़ने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
लेकिन, इन सब के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की गाजे- बाजे के साथ सजी बारात की पहली तस्वीर सामने गई है।
बारात ले जाने के लिए बैंड बाजा भी तैयार है। अब बस सिद्धार्थ मल्होत्रा के घोड़ी पर चढ़ने की देर है।
उम्मीद की जा रही है कि उनकी तस्वीर भी जल्द ही सामने होगी।
सज गया सूर्यगढ़ पैलेस
जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस इस शाही शादी के लिए पूरी तरह से सज चुका है।
सोमवार को संगीत की रस्म के लिए पूरा पैलेस गुलाबी रंग से नहाया नजर आया था वहीं, अब बारात भी फूलों और छतरी के साथ तैयार है।
करण- शाहिद बनेंगे बाराती
सिद्धार्थ मल्होत्रा दूल्हा बनेंगे तो वहीं करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा तक इस शादी में बाराती बनेंगे।
फैंस को तस्वीरों का है इंतजार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस को उनकी शादी के बाद की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।
फैंस को उम्मीद है कि बाकी सेलेब्स की तरह वो भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करेंगे।
सोमवार को हुए प्री- वेडिंग फंक्शन
सोमवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत की रस्म हुई। साथ ही हल्दी और मेंहदी की रस्म भी सोमवार को ही की गई है।
सोमवार को सूर्यगढ़ पैलेस गुलाबी रंग से सजा हुआ था। संगीत के फंक्शन में कियारा के भाई से लेकर पूरे परिवार ने परफॉर्म किया।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt