Pathaan Day 13 Box Office: वर्ल्डवाइड शाहरुख खान का तहलका जारी, 850 करोड़
तक पहुंची ब्लॉकबस्टर पठान
पठान अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।
टिकटों की कीमत घटी
दूसरे वीकेंड के बाद यशराज फिल्म्स ने पठान के टिकटों की कीमत भी घटा दी है।
वहीं, फिल्म के 14वें दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट को देंखे तो वह 13वें दिन
से बेहतर है।यानि की 14वें दिन भी पठान का कलेक्शन 9 से 10 करोड़ तक में
रहेगा।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में
इस लिस्ट में फिलहाल पठान नंबर 2 पर है।
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली
फिल्में हैं-
बाहुबली 2 (हिंदी)- 511.30 करोड़
पठान- 438.45 करोड़
केजीएफ 2 (हिंदी)- 434.62 करोड़
बजट और कमाई
बता दें, पठान 250 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी फिल्म है।लेकिन फिल्म ने
भारत में भी अपने बजट से दुगुनी कमाई कर ली है।
लिहाजा, यह बॉलीवुड की ऑल टाइम
ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
400 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री
बता दें, 400 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री लेने वाली फिल्म बन चुकी है
पठान।
शाहरुख खान की इस फिल्म ने 11 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया
है।
जबकि बाहुबली 2 (हिंदी) ने 15 दिनों में.. और केजीएफ 2 (हिंदी) ने 23
दिनों में 400 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी।
By Neeti Sudha Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt