Sidharth- Kiara wedding: शाही शादी के लिए सिद्धार्थ- कियारा ने खर्च किए इतनी बड़ी रकम, जानकर चौंक जाएंगे आप
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
दोनों आज जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात भी सज गई है और वो घोड़ी चढ़ने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। सूर्यगढ़ पैलेस शाही शादियों के लिए जाना जाता है।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी में करीब 6 से 8 करोड़ तक खर्च कर रहे हैं।
इस पैलेस के सभी 85 कमरों को बुक कर लिया गया है और साथ ही अतिथियों को भी हर सुविधा दी जा रही है।
जाहिर है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी बहुत धूमधाम से कर रहे हैं।
संगीत की रस्म
सोमवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत की रस्म हुई। साथ ही हल्दी और मेंहदी की रस्म भी सोमवार को ही की गई है।
सोमवार को सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से गुलाबी रंग से सजा हुआ था। संगीत के फंक्शन में कियारा के भाई से लेकर पूरे परिवार ने परफॉर्म किया।
आज होगी शादी
आज सिद्धार्थ और कियारा की शादी में भी बेहद खास इंतजाम किए गए हैं।
आज शादी में देश के मशहूर अलग- अलग पकवानों के अलावा 10 अलग- अलग देशों के डिशेज के भी इंतजाम किए गए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करेंगे।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt