सिड- कियारा की शादी : परोसे गये देसी बर्तनों में नाश्ते, इस सेलिब्रिटी ने बताया क्या था मेन्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शाही शादी में मेहमान भी काफी हाई- फाई पहुंचे हैं।
मेहमानों की लिस्ट में आकाश और ईशा अंबानी, आनंद पीरामल के साथ ही शाहीद कपूर और मीरा राजपूत जूही चावला भी शामिल हैं।
अपने गेस्ट के लिए शाही इंतजाम करने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट पैलेस होटल में सिद्धार्थ और कियारा के मेहमानों को ब्रेकफास्ट में देसी खाने को बिल्कुल देसी अंदाज में परोसा गया है।
मेहमानों का देसी स्वागत :
जूही चावला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ब्रेकफास्ट की फोटो को पोस्ट करते हुए खाने का पूरा मेन्यू बताया है।
इस शादी में खास मेहमान बनकर पहुंची जूही चावला को ब्रेकफास्ट में आलू के पराठे के साथ दही, गुड़ और अचार परोसा गया है।
इसके साथ ही ब्रेकफास्ट टेबल को गेंदे के फूल से सजाया गया है।
कियारा की फैमिली फ्रेंड हैं जूही चावला :
जूही चावला कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल होने के लिए 6 फरवरी को जैसलमेर पहुंची थी।
मुंबई से चार्टर प्लेन में सवार होने से पहले ही जूही ने कियारा और सिद्धार्थ को टैग करते हुए एक पोस्ट किया था।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt