Akshay Kumar के साथ अपनी टूटी सगाई पर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, फूटा सालों पुराना गुस्सा
रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस समय के बारे में बात की जब वह अक्षय कुमार के साथ रिश्ते में थीं।
दोनों ने फिल्म मोहरा में एक साथ काम किया था और फिर लंबे समय तक उनकी लव अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं।
उन्होंने कहा, " ऐसा लगता है कि जिनके साथ ही उनका नाम जुड़ा है, उन सबसे साथ मेरा वॉर चल रहा हो।
लेकिन हैलो, जब मैं उसकी जिंदगी से बाहर निकली थी, तो मैं पहले से ही किसी और को डेट कर रही थी, और वह पहले से ही डेट कर रहा था। तो कहां से ईर्ष्या आएगी?"
सगाई टूटने को लेकर टारगेट किया गया
रवीना ने आगे कहा, " हम लोग मोहरा फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे। उस वक्त हम हिट जोड़ी थे।
और अब भी, जब हम सोशल तौर पर एक- दूसरे से मिलते हैं तो हम बातें करते हैं। सब आगे बढ़ चुके हैं। कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपना बॉयफ्रेंड बदलती हैं।
भूल चुकी हूं कि अक्षय के साथ सगाई हुई थी
रवीना ने आगे कहा कि वह भूल गई हैं कि वास्तव में उनकी अक्षय से सगाई कब हुई थी।
क्योंकि उन्होंने सुन।ि श्चित किया था कि प्रेस में उस एपिसोड के बारे में कुछ भी पढ़ा जाए
रवीना टंडन- अक्षय कुमार
रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार ने अपनी इंटरनेशनल खिलाड़ी को- स्टार ट्विंकल खन्ना को डेट करना शुरू किया था। उन्होंने 2001 में शादी कर ली थी।
आज वो दो बच्चों- आरव और नितारा के माता- पिता हैं। वहीं, रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की है।
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt