करण जौहर के तीनों स्टूडेंट आखिरकार हो गये settled, कभी बाराती तो कभी घराती
बनकर जमकर किया Dance
Sidharth Malhotra- Kiara Wedding साल 2012 में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से तीन न्यू कमर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर करण जौहर ने इस फिल्म से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के बेटे वरुण धवन और मॉडल सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था।
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के आखिरी स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी संग 7 फेरे ले लिये।
जैसलमेर में हुई इस शादी में दूसरे कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों के साथ ही करण जौहर भी पहुंचे थे।
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सभी स्टूडेंट्स में आलिया भट्ट करण जौहर की सबसे ज्यादा लाडली हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब मुंबई के अपने घर में शादी की तो करण जौहर बतौर घराती इस शादी में पहुंचे थे।उन्होंने आलिया की शादी में मेहंदी भी लगायी थी।
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सभी स्टूडेंट्स में सबसे पहले वरुण धवन ने शादी की थी।वरुण ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से 24 जनवरी 2021 को शादी की थी।
इस बार भी करण जौहर ने इमोशनल करने वाला पोस्ट लिखा था।अपने पोस्ट में करण जौहर ने लिखा था, 'मेरा लड़का बड़ा हो गया।'
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt