Kajol
की
वजह
से
Raveena
Tandon
ने
करण
जौहर
की
इस
फिल्म
को
कर
दिया
था
रिजेक्ट,
जानें
वजह
रवीना
टंडन
90
के
दशक
की
सबसे
मशहूर
अभिनेत्रियों
में
शुमार
है।
रवीना
टंडन
ने
अपने
फिल्मी
करियर
से
जुड़ा
शॉकिंग
खुलासा
किया
है।
रवीना
टंडन
ने
करण
जौहर
की
ब्लॉकबस्टर
फिल्म '
कुछ
कुछ
होता
है'
से
जुड़ा
खुलासा
किया
है।
रवीना
टंडन
ने
इसकी
वजह
बताते
हुए
कहा- '
मैंने
और
काजोल
ने
एक
साथ
फिल्मों
में
कदम
रखा
था
और
वो
मेरी
कंटेंपरेरी
थीं।
अपने
करियर
की
ऊंचाई
पर
मैं
किसी
ऐसी
फिल्म
में
काम
नहीं
करना
चाहती
थी
जिसमें
मेरा
रोल
मेरे
साथ
की
एक्ट्रेस
से
छोटा
हो।
इसी
वजह
से
मैने
फिल्म
में
काम
करने
को
मना
कर
दिया
था।'
करण
ने
नहीं
किया
माफ
रवीना
टंडन
ने
साथ
ही
ये
भी
कहा
कि,
शायद
करण
जौहर
ने
अभी
तक
उन्हें
उस
फिल्म
में
काम
न
कर
पाने
के
लिए
माफ
नहीं
किया
है।
बता
दें
कि, '
कुछ
कुछ
होता
है'
ने
रानी
मुखर्जी
की
फिल्मी
करियर
के
लिए
टर्निंग
प्वाइंट
मानी
जाती
है।
इस
फिल्म
ने
उन्हें
अलग
पहचान
दी
थी।
ब्लॉकबस्टर
हुई
थी '
कुछ
कुछ
होता
है'
बता
दें
कि, '
कुछ
कुछ
होता
है'
करण
जौहर
द्वारा
निर्देशित
की
गई
पहली
फिल्म
थी
और
यह
ब्लॉकबस्टर
साबित
हुई
थी।
यह
उस
साल
की
सबसे
बड़ी
हिट
थी
और
शाहरुख,
काजोल,
रानी
मुखर्जी
ने
रिकॉर्डतोड़
अवार्ड
जीते
थे।
By
Shweta
Singh
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें