सिद्धार्थ- कियारा की शादी पर थी सबकी नजरें, इधर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया अपना Wedding Album
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी टॉक ऑफ टाउन बनी हुई है।
जहां सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी तक सभी चीजों के चर्चे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बी टाउन की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी की काफी सारी इनसाइड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी हैं।
चित्राशी रावत की शादी चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य ने शादी के बाद फैंस के साथ अपनी पहली वेडिंग फोटोज शेयर की थीं।
वहीं इसके बाद फिर से एक्ट्रेस ने अपनी शादी की और तस्वीरें फैंस के साथ ड्रॉप की हैं।
प्री- वेडिंग फंक्शन बता दें कि एक दिन पहले से ही प्री- वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए थे और आज आखिरकार सात फेरे लेकर दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है।
आज ही उनकी हल्दी की रस्म हुई और इसके बाद शादी की रस्में पूरी की गई। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
दुल्हनिया का लुक दोनों की शादी में करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं। दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी के बंधन में बंधे हैं।
गोल्डन लहंगे और लाल चुन्नी में चित्राशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लहंगे के साथ हेवी जेवर पहनकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
वहीं, ध्रुवादित्य भी शेरवानी और लाल पगड़ी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
पहली मुलाकात दोनों की पहली मुलाकात ' प्रेमयी' के सेट पर हुई थी।
इस फिल्म में ध्रुवादित्य, चित्राशी के बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाई थी और तब से ही दोनों रिलेशनशिप में थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चित्राशी ने बताया था कि वो असल में कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं।
हनीमून वहीं, जब उनसे हनीमून के बारे में पूछा गया था तो चित्राशी ने कहा था- ' हमें अभी हनीमून के बारे में सोचने का मौका नहीं मिला है।
हम बस समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं।' चित्राशी और ध्रुव ने अपने रिलेशनशिप को लंबे समय से छिपा कर रखा है।
प्राइवेट रिलेशनशिप उन्होंने अपने और ध्रुव के रिलेशनशिप के बारे में कहा था- ' ये एक लविंग और चिल्ड आउट रिलेशनशिप है।
ये तभी संभव है जब रिलेशनशिप प्राइवेट हो। हम एक फिल्म सेट पर मिले थे और बहुत ही आसानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो गए।
हमें समझ भी नहीं आया कि, हमें कब प्यार हो गया। ये काफी नेचुरल था।'
By Kushmita Rana Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt