साल के पहले महीने में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई
साल 2022 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने की तरह था जब एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गयी।
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ' पठान' रिलीज होने के तुरंत बाद ही इसने धमाका किया।
पिछले साल की तरह ही इस साल के शुरुआत से ही साउथ इंडियन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है।
पठान : जनवरी का महीना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से बहुत अच्छा बीता है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ' पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।
इससे बॉलीवुड के अच्छे दिन दोबारा वापस गये। बता दें कि कमाई के मामले में ' पठान' ने ' केजीएफ 2' को पीछे छोड़ चुकी है।
अब ' पठान' की निगाहें ' बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को तोड़ने पर लगी है। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 446 .25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
थुनिवु : तमिल स्टार अजीत की फिल्म ' थुनिवु' भी इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 120 .9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'थुनिवु' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
वारिसु : तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।' वारिसु' का भी इंतजार उनके चाहने वाले बेसब्री से कर रहे थे।
रिलीज होने के बाद इस फिल्म का काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 204 .9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जल्द ही ' वारिसु' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
वाल्टेयर विरैया : फिल्म ' वाल्टेयर विरैया' में साउथ के दो बड़े सितारे, चिरंजीवी और रवि तेजा ने काम किया है।
फुल मसाले से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है।
अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 159 .74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt