Kiara
Advani
को
किस
नाम
से
बुलाते
हैं
Sidharth
Malhotra?
मेहंदी
ने
मीडिया
के
सामने
खोल
दी
पोल!
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
और
कियारा
आडवाणी
ने
7 फरवरी
को
जैसलमेर
के
सूर्यगढ़
पैलेस
में
शादी
कर
ली
है।
शादी
के
बाद
जिस
तरह
की
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
सामने
आ
रहीं
हैं
वो
किसी
से
छिपी
नहीं
हैं
और
सिद्धार्थ
कियारा
साथ
में
काफी
शानदार
लग
रहे
हैं।
शादी
करके
वो
सीधे
मुंबई
लौटे
हैं
और
दोनों
ने
बुधवार
को
मिस्टर
एंड
मिसेज
मल्होत्रा
के
रूप
में
अपनी
पहली
उपस्थिति
मीडिया
के
सामने
दर्ज
करवाई
है।
एक
फैन
ने
लिखा
है
एक
फैन
ने
लिखा
है, '
कितना
प्यारा...
उसके
हाथ
पर
मेहंदी
में
उसका
नाम
लिखा
है।'
इसके
अलावा
एक
ने
लिखा
है, '
आपको
आलिया
लिखनी
चाहिए
थी....
क्योंकि
आलिया
उसका
असली
नाम
है।'
कमेंट्स
लगातार
किए
जा
रहे
हैं
जबकि
एक
ने
लिखा
था, '
न
हाथ
पकड़ना,
न
झूठा
बकवास।
वे
अपने
दिल
में
सच्चे
हैं।
कि
क्या
मायने
रखती
है!'
इस
तरह
के
कई
कमेंट्स
लगातार
किए
जा
रहे
हैं।
रिएक्शन
सामने
नहीं
आया
है
हालांकि
सिद्धार्थ
और
कियारा
की
तरफ
से
इन
कमेंट्स
को
लेकर
किसी
तरह
का
रिएक्शन
सामने
नहीं
आया
है।
हालांकि
उनके
फैंस
जरूर
उनकी
तारीफों
के
पुल
बांध
रहे
हैं।
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
और
कियारा
आडवाणी
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
और
कियारा
आडवाणी
काफी
समय
से
एक
दूसरे
को
डेट
कर
रहे
थे।
फिल्म
शेरशाह
के
दौरान
दोनों
का
रिश्ता
काफी
क्लोज
हो
गया
था।
हालांकि
दोनों
ने
कभी
भी
इस
बात
का
खुलासा
नहीं
किया
है
कि
वो
दोनों
रिश्ते
में
हैं।
View
this
post
on
Instagram
A
post
shared
by
Viral
Bhayani (
@viralbhayani)
By
Salman
Khan
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें