Selfiee Movie Review: एंटरटेनिंग है अक्षय कुमार- इमरान हाशमी की फिल्म,
ड्रामा के साथ गुदगुदाने वाली कॉमेडी
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी, नुसरत भरूचा, महेश ठाकुर, मेघना मलिक, अभिमन्यु सिंह "इनके लाखों करोड़ों फैंस की तरह, मेरा और मेरे बेटे का भी सपना है अपने सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी लेने का".. यहीं से शुरु होती है ओम प्रकाश अग्रवाल की कहानी।
भोपाल का आरटीओर अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल (इमरान हाशमी) सुपरस्टार विजय कुमार (अक्षय कुमार) का diehard फैन है।
उसकी एक ही चाहत है कि कभी वो अपने बेटे के साथ अपने फेवरिट सुपरस्टार के साथ सेल्फी ले सके।
उसे अपना ख्वाब तब पूरा होता लगता है, जब सुपरस्टार विजय कुमार का शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आना होता है।
अक्षय कुमार ने इमरान हाशमी भी अपने रोल में जंचे हैं।लंबे समय बाद उन्हें कॉमेडी करते देख उनके फैंस जरूर खुश होंगे।
आरटीओ ऑफिसर और विजय कुमार के सबसे बड़े फैन बने इमरान हाशमी की पत्नी की भूमिका में नुसरत भरूचा के खाते में ज्यादा कुछ नहीं था।
वहीं, लंबे समय बाद महेश ठाकुर को सपोर्टिंग रोल निभाते देखना अच्छा लगा है।
गुड न्यूज और जुग जुग जीयो के बाद निर्देशक राज मेहता की तीसरी फिल्म है सेल्फी।खास बात है कि इनकी तीनों फिल्में इमोशन और कॉमेडी का मिश्रण हैं।
यही कारण है सेल्फी एक रीमेक हुए भी ओरिजनल से अलग दिखती है।
संगीत
सेल्फी में चार गानें हैं, लेकिन खास बात है कि फिल्म में सिर्फ एक ही गाने को
शामिल किया गया है।
फिल्म की शुरुआत 'कुड़िए नी तेरी वाइब' से होती है, जो
अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया है।
वहीं, "मैं खिलाड़ी तू
अनाड़ी" एंड क्रेडिट्स में दिखलाया गया है।कहानी में गाने ना डालना, कहीं ना
कहीं फिल्म के पक्ष में काम करती है।
रेटिंग अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी भले ही मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है।फिल्मीबीट की ओर से 'सेल्फी' को 3 स्टार हैं।
By Neeti Sudha Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt