कियारा के चेहरे पर सिद्धार्थ के लिए दिखा बेइंतहा प्यार, संगीत फंक्शन ग्लो कर रहा था एक्ट्रेस का चेहरा
सिलेब्रिटीज की शादी का अलग ही क्रेज होता है। हाल ही कियारा आडवाणी की सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी हुई है। दोनों का वेडिंग लुक शानदार था।
शादी के हर फंक्शन में दोनों बेहद सुंदर लगे।
सुंदर लगने का कारण सिर्फ मेकअप और आउटफिट नहीं, दोनों का प्यार है जो कियारा और सिद्धार्थ के चेहरे पर झलक रहा था।
कियारा और सिद्धार्थ का शाही अंदाज संगीत फंक्शन में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद रोयलना लुक में दिख रहे हैं।
इसकी बानगी है संगीत फंक्शन की तस्वीरें। यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर कपल ने डाली हैं और वहां से खूब वायरल हो रही हैं।
इस लहंगे का कलर है ओम्ब्रे गोल्ड और सिल्वर।
ब्राइडल ब्यूटी में कियारा आडवाणी ने मिनिमल लुक को हिट किया है।
कियारा ने अपनी शादी के लिए ग्लोइंग मेकअप लुक, रिसेप्शन के लिए हॉलीवुड वाला ग्लैमरस लुक और मेहंदी के लिए मिनिमल लुक बोहेमियन आउटफिट के साथ अपनाया था।
कियारा ने मेकअप में ग्लोइंग मेकअप को अपनाया।
वेवी बाल से रोमांटिक लुक वेवी बाल से बालों में एक्सट्रा वॉल्यूम आता है।
यही कारण है कि वेवी बाल उन दुल्हनों के लिए एक बेस्ट हैं, जिनके बालों में वॉल्यूम कम है और बालों से ओवरऑल लुक बदलना चाहती हैं।
कियारा आडवाणी ने अपने संगीत फंक्शन में बालों को वेवी लुक दिया। बता दें कि यह लुक रोमांटिक भी दिखाता है आपको।
By Deepti Angrish Boldsky source: boldsky.com Dailyhunt