शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बड़ी वजह आई सामने
नयनतारा कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं और जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आएंगी।
नयनतारा ' जवान' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन, अब बड़ी खबर सामने आई है कि नयनतारा एक्टिंग को छोड़ने की तैयारी कर रही हैं।
नयनतारा अपने पति विग्नेश के साथ ' राउडी पिक्चर्स' के को ऑनर्स हैं। नयनतारा एक्टिंग छोड़ने के बाद इसी प्रोडक्शन हाउस का काम संभालेंगी।
2022 में की शादी
नयनतारा ने पिछले साल जून में विग्नेश से शादी रचाई थी। नयनतारा और विग्नेश की शादी में शाहरुख खान समेत साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारे शामिल हुए थे।
नयनतारा की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी।
अक्टूबर में बनीं मां
पिछले साल शादी के तुरंत बाद अक्टूबर नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी की मदद से दो बेटों के माता- पिता बने थे।
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा शाहरुख खान के साथ ' जवान' के अलावा ' सुपरस्टार 75', ' पट्टू', ' एके 62' जैसी फिल्में कर रही हैं।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt