Shehzada Week 1 Box Office: औंधे मुंह गिरी कार्तिक आर्यन की फिल्म, यहां जानें एक हफ्ते का कुल कलेक्शन
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म शहजादा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं।
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 7वें दिन कुल 1 - 1.50 करोड़ की कमाई की है।
शहजादा अब मुश्किल से 30 करोड़ तक लाइफटाइम कलेक्शन दे पाएगी। इस शुक्रवार अक्षय कुमार- इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी भी रिलीज हो चुकी। है।
दर्शकों की निगेटिव प्रतिक्रिया देखते हुए शहजादा के शोज कम कर दिये गए हैं
निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ शहजादा निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ से काफी प्रभावित रही। लोगों ने पहले दिन से ही फिल्म को सिरे से नकार दिया।
वहीं, शहजादा का क्लैश हॉलीवुड फिल्म Ant Man 3 से भी हुआ, साथ ही पठान अपने चौथे हफ्ते में भी मजबूती के साथ टिकी हुई है।
बजट और कमाई शहजादा 85 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी है, जिसमें 65 करोड़ की प्रॉडक्शन कॉस्ट और 20 करोड़ की पब्लिसिटी/ एडवरटाइजिंग कॉस्ट शामिल है।
वहीं, रिकवरी की बात करें तो फिल्म ने म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स से पहले ही 65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ओटीटी अधिकार कथित तौर पर नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ में बेचे गए हैं। ओवरसीज राइट्स की कीमत 5 करोड़ बताई जाती है।
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt