वरुण
सूद
की
बहन
ने
सरेआम
मांग
डाले
दिव्या
से
खानदानी
गहने,
तस्वीरों
के
साथ
एक्ट्रेस
ने
यूं
किया
रिएक्ट
दिव्या
अग्रवाल
दिसंबर
के
महीने
में
अपूर्व
पडगांवकर
से
सगाई
की
थी।
लेकिन,
इससे
पहले
वो
एक्टर
वरुण
सूद
के
साथ
लंबे
समय
तक
रिलेशनशिप
में
रही
थीं।
इस
मुद्दे
को
लेकर
खूब
चर्चा
भी
हो
रही
है।
दिव्या
अग्रवाल
ने
साथ
ही
लिखा
है
कि
उन्होंने
न
ही
कभी
गहनों
की
मांग
की
थी
और
न
ही
कभी
उन्हें
पहना।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
फिलहाल
उनकी
मैनेजर
हॉस्पिटल
में
हैं
और
इसके
बावजूद
वह
फोन
ले
रही
है
और
मुझे
फोन
कर
इसके
बारे
में
याद
दिला
रही
है।
यूजर्स
ने
साधा
निशाना
दिव्या
अग्रवाल
द्वारा
खानदानी
जेवर
की
तस्वीर
शेयर
करने
पर
व्यंग्य
करने
पर
कई
यूजर्स
ने
उन
पर
निशाना
भी
साधा
है।
एक
यूजर
ने
लिखा
है
कि,
हो
सकता
है
कि
उनके
लिए
इन
जेवर
की
कोई
कीमत
ना
हो
लेकिन,
किसी
के
लिए
ये
अमूल्य
और
धरोहर
भी
हो
सकते
हैं।
सगाई
के
बाद
हुई
थीं
ट्रोल
वहीं,
अभिनेत्री
ने
कहा
है
कि
उन्होंने
जेवर
वापस
कर
दिए
हैं।
बता
दें
कि
ब्रेकअप
के
लगभग
8
महीनों
बाद
ही
अपने
दोस्त
अपूर्व
पडगांवकर
से
सगाई
करने
के
बाद
दिव्या
ट्रोलर्स
के
निशाने
पर
आ
गई
थीं।
By
Shweta
Singh
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें