IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, स्मिथ संभालेंगे जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाना है।
चार मैचों में वापसी करने का ऑस्ट्रेलिया के पास ये आखिरी मौका होगा।
नागपुर और दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया है।
पैट कमिंस भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
पैट कमिंस अपनी मां को देखने ऑस्ट्रेलिया गए थे। पैट कमिंस की मां की बीमार हैं, ऐसे में वह कुछ दिन और उनके साथ रहना चाहते हैं।
स्टीव स्मिथ इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभालेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को अगले मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया है।
स्मिथ पहले भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में टीम को स्मिथ की कप्तानी में जीत की उम्मीद होगी।
साल 2018 में साउथ अफ्रीका दाैरे पर बॉल टेम्परिंग के चलते उन्हें अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। इस घटना के बाद उन पर बैन भी लगाया गया था।
वहीं मिचेल स्टार्क अंगुली की चोट से उबर चुके हैं और इंदौर में उनके खेलने की पूरी संभावना है।
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड और, एलेक्स केरी कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt