IND vs AUS: पैट कमिंस से कप्तानी का बोझ उतारना चाहते हैं इयान हीली, दो विकल्पों का सुझाव भी दे दिया
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी और गेंदबाजी दोनों पर सवाल उठे हैं।
कंगारू टीम दोनों ही मुकाबले हार चुकी है और तीसरे मैच के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है क्योंकि कमिंस पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं।
कप्तानी का बोझ! इयान हीली ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महानतम विकेटकीपर में एक हैं।
उन्होंने कहा कि वे कमिंस पर कप्तानी का बोझ लंबे समय तक देखना नहीं चाहते। वे कहते हैं कि, मैं उनको गेंदबाज के तौर पर फिनिश करते देखना चाहता हूं।
वे टेस्ट मैचों में कुछ साल से कप्तान हैं और अब सफेद गेंद की भी कमान मिल गई है। मैं अब किसी और को कप्तान देखना चाहूंगा।
हीली ने दो कप्तानी विकल्प भी सोच रखे हैं। दोनों ही नाम थोड़े ऑड हैं क्योंकि इनके बारे में किसी ने विचार नहीं किया।
हीली का कहना है कि टेस्ट की कप्तानी के लिए ट्रेविस हेड एक बढ़िया विकल्प हैं और सफेद गेंद फॉर्मेट की कमान आप ग्लेन मैक्सवेल को सौंप सकते हैं।
कप्तान के तौर पर कमिंस का रिकॉर्ड वैसे बुरा नहीं बता दें। डेविड वार्नर को कप्तानी अब नहीं मिल सकती है और उनकी फॉर्म भी काफी खराब चल रही है।
दूसरी ओर स्टीव स्मिथ हैं जो स्टैंड इन कप्तान की भूमिका निभाते रहते हैं।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt