NZ vs ENG: विकेटों की झड़ी के बाद रनों का अंबार, ब्रूक- रूट ने शतक जड़ किया गेंदबाजों पर वार
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक लगातार टीम के लिए बल्ले से रनों की बौछार कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया था।
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हैरी ब्रूक बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। हैरी ब्रूक के साथ- साथ जो रूट ने भी अपनी फॉर्म पकड़ ली है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है।
पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हैरी ब्रूक और जो रूट ने जड़ा शतक बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 65 ओवर का खेल खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 21 के स्कोर पर गंवा दिए थे।
जैक क्रॉली 2, बेन डकेट 9 और ओली पोप 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हैरी ब्रूक का बल्ला जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक लगाया।
इंग्लैंड को मुश्किल हालात से निकालकर इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मजबूच स्थिति में पहुंचा दिया है।
ब्रूक 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 750 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी निकला है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt