जब संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' का क्लाईमैक्स बदलना चाहते थे
सलमान खान, पकड़ ली थी ज़िद
संजय लीला भंसाली के करियर को देखा जाए तो सफल फिल्मों की लंबी लाइन है।
इन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर लार्दर देन लाइफ फिल्मों का ऐसा जादू चलाया, जिस पर लोग सालों साल मोहित होते चले गए।
देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया।
हम दिल दे चुके सनम की आखिरी सीन को काफी सराहा गया था.. जहां समीर (सलमान) के प्यार में पागल नंदिनी (ऐश्वर्या) एन वक्त पर उन्हें छोड़कर पति वनराज (अजय देवगन) के पास पहुंच जाती हैं।
वहीं सलमान को इसी सीन से परेशानी थी।
ऐसा चाहते थे क्लाईमैक्स
आखिरी सीन से ठीक पहले, ऐश्वर्या राय का किरदार नंदिनी, सलमान खान के किरदार
समीर से मिलता है।
और फिर एक टूटा हुआ वनराज दर्शकों को दिखता है।
सलमान खान
चाहते थे कि फिल्म यहीं पर खत्म हो जाए क्योंकि दर्शक अंत में समीर और नंदिनी
को साथ देखना चाहेंगे क्योंकि ये उन दोनों की प्रेम कहानी थी।
सलमान ने पकड़ ली थी ज़िद
भंसाली, सलमान खान के इस आईडिया से सहमत नहीं थे।उनका मानना था कि नंदिनी,
वनराज को ही मिलनी चाहिए।
यही सही है और दर्शक भी इसी बात का इंतज़ार करेंगे।लेकिन सलमान भी अपनी ज़िद पर अड़े थे जिसके बाद भंसाली, उनसे बुरी तरह नाराज़
हो गए थे।
संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और सलमान के बीच की दूरियां कभी नहीं मिटीं।हालांकि उन्होंने कोशिश ज़रूर की।
उन्होंने इस रिश्ते को यूं ही छोड़ देना बेहत।र समझा
फिर साथ नहीं की फिल्में
भंसाली ने ये भी कहा कि सलमान उनकी फिल्मों के रोल के लिए सही नहीं थे इसलिए
उन्होंने सलमान को नहीं लिया।
इसका मतलब ये कतई नहीं है कि उन्हें सलमान की
एक्टिंग पर शक है पर बस ये रोल उनके नहीं थे।
आने वाले थे साथ
21 सालों बाद संजय लीला भंसाली और सलमान खान, इंशाल्लाह के साथ वापस आने वाले
थे।
लेकिन इस फिल्म में भी दोनों के बीच काफी मतभेद हुए और सलमान खान ने
अनाउंस करने के बाद ये फिल्म छोड़ दी।
By Neeti Sudha Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt