कौन हैं बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव, जिनके सेना पर बयान से मचा बवाल, उठी
इस्तीफे की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद नेता और राज्य के मंत्री सुरेंद्र यादव को सेना के जवानों पर उनकी 'आपत्तिजनक' टिप्पणी के लिए बर्खास्त कर देना चाहिए।
राजद ने गुरुवार को कहा, "आज से ठीक साढ़े आठ साल बाद, हमारी सेना को हिजड़ों की फौज के रूप में देखा जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव के विवादित बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ''कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक है।
हमारी सेना अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है।यह एक मौजूदा मंत्री के लिए खेदजनक और अत्यधिक आपत्तिजनक है।
उनका कहना है कि हमारी सेना गुलामों की सेना में बदल जाएगी, ये दुखद है।''
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ''इस तरह सुर की मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भीेंद्र यादव का मंत्री बने रहना''
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, नीतीश जी और तेजस्वी जी को पता होना चाहिए कि हमारी सेना हमेशा अपनी बहादुरी और बलिदान के लिए जानी जाती है और देश हमारे सशस्त्र बलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
सुरेंद्र यादव बेलागंज के विधायक हैं।सुरेंद्र यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं।
सुरेंद्र यादव के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।इसमें हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और दंगे से भी संबंधित हैं।
By Pallavi Kumari Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt