कुंडली भाग्य: सुंबुल तौकीर नहीं इस हसीना संग रोमांस करते दिखेंगे पारस कलनावत, फाइनल हुआ नाम
कुंडली भाग्य में लीप के बाद की कहानी को आगे बढ़ाई जाएगी। लीप के बाद मुख्य लीड की भूमिका में नजर आएंगे।
बाहर होंगी श्रद्धा आर्या वहीं, शो से श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा बाहर हो जाएंगे।
सीरियल में इस समय दिखाया जा रहा है कि, प्रीता को पाने के लिए करण ने अंजलि के प्यार को ठुकरा दिया है। ऐसे में अंजलि करण से बदला लेने का फैसला करेगी।
आने वाले समय में शो का ट्रैक काफी दिलचस्प होने वाला है।
पारस और सना दिखेंगे साथ ऐसे में अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स सीरियल की कहानी को कैसे आगे बढ़ाते हैं।
सीरियल की कहानी में आने वाले बड़े बदलाव को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। वहीं, पारस और सना के फैंस भी काफी खुश हैं।
कौन हैं सना सैय्यद बता दें कि, सना सैय्यद स्टार प्लस के शो ' दिव्य दृष्टि' में नजर चुकी हैं।
इसके पहले वो एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 में बतौर कंटेस्टेंट भी दिख चुकी हैं। लोगों ने उन्हें ' ये है यारियां' एक्टर उत्कर्ष गुप्ता के साथ पसंद किया था।
पारस कलनावत को मिला बड़ा मौका वहीं, पारस कलनावत ' अनुपमा' से बाहर होने के बाद रातों रात सुर्खियों में गए थे।
सीरियल में अनुपमा के बेटे समर के किरदार में पारस को घर- घर पहचान मिली थी।
पारस रातों रात शो से बाहर हो गए थे। लेकिन, अनुपमा से अलग होने के बाद पारस के हाथ बड़ा मौका लगा है
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt