KL Rahul Poor Form: खराब फॉर्म को ' आम बात' बताकर गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल को सपोर्ट
केएल राहुल रिकेट की बैटिंग 2022 में नहीं हो रहे हैं।
केएल के खराब फॉर्म को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जैसे निशाना बनाया वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।
प्रसाद ने एक आम फैन की तरह राहुल की जमकर बखिया उधेड़ी जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई।
केएल राहुल के लिए हाजिर है फुल सपोर्ट वेंकटेश प्रसाद ने ये बात भी कही कि पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में काम मिलने के लालच में फ्रेंचाजी के कप्तान की आलोचना करने से बचते रहते हैं और अब यहां गंभीर ने एक तरह से राहुल की खराब फॉर्म को ' आम बात' के तौर पर लेने की कोशिश की है।
गंभीर ने तो रोहित को भी लपेटे में ले लिया और कहा कि रोहित को भी करियर के शुरुआती समय में रन करने में दिक्कत होती है लेकिन अब उनका प्रदर्शन देखिए।
सीरीज के बीच में इस तरह की आलोचना नहीं होनी चाहिए। जब रन नहीं बनते तो सबसे ज्यादा परेशान खिलाड़ी ही होते हैं।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt