40 हजार रु की लागत से उगाई प्याज, 70 किमी दूर मंडी में बेचने गया किसान,
हाथ आए महज दो रुपये
किसान अपने खेत में कड़ी मेहनत कर फसल तैयार करता है।
साल भर खेतों में अपनी फसल बोने से पहले और उसके तैयार होने तक वो उसकी सेवा और रखवाली बिल् कुल अपने बच् चों की तरह करते हैं।
किसान साल भर इसलिए इतनी मेहनत करता है कि जब वो अपनी फसल को मंडी में बेचे तो उसे उसकी अच् छी कीमत मिले।
बेचने के लिए 70 किलोमीटर की यात्रा की
ये किसान महाराष्ट्र सोलापुर जिले के बरशी तालुका के बोरगांव का रहने वाला
है।
राजेद्र तुकाराम चव्हाण नाम के इस किसान ने अपने खेत में इस साल प्याज
की खेती की थी।
वो अपने खेत में उगी 512 किलो प्याज को मंडी में बेचने के लिए
70 किलोमीटर की यात्रा की।
एक रु प्रतिकिलो बिकी प्याज, थमाया गया दो रुपये का चेक
किसान की खेत में उगाई प्याज मंडी में एक रुपये प्रतिकिलो रुपये के भाव से
बिकी।
सभी कटौतियों के बाद चव्हाण को केव किसान चव्हाण का शुद्ध लाभ बमुश्किल
2.49 रुपये था।
उमसें से भी उसे पोस्ट-डेटेड चेक के रूप में 2 रुपये का भुगतान
मिला, जिसे वह 15 दिनों के बाद ही भुना पाएंगे।
किसान को 49 पैसा चेक में नहीं दिया गया क् योंकि.... चेक में 49 पैसे की शेष राशि चेक में दिखाई नहीं दे रही थी क्योंकि बैंक लेनदेन आमतौर पर रांउड फिगर में होते हैं।
इस शेष राशि का दावा करने के लिए चव्हाण को इसे सीधे व्यापारी से लेना होगा, लेकिन किसान को लगता है कि वो 49 पैसा नहीं लेगा क् योंकि उसका कोई फायदा नहीं है।
किसान को क्यों 2.49 पैसे ही मिले
टीओआई को दिए इंटरव्यू में किसान चव्हाण ने कहा "मुझे प्याज के लिए 1 रुपये
प्रति किलो मिला।
एपीएमसी व्यापारी ने 512 रुपये की कुल राशि से 509.50 रुपये
परिवहन शुल्क और हेड-लोडिंग और वजन शुल्क में कटौती की।इस तरह उन्हें 2.49
पैसे ही मिले।
सोलापुर एमपीएससी के व् यापारी नासिर खलीफा ने दो रुपये का पोस् ट-डेटेड चेक जा कियारी किया गया है।इस वजह से चव् हाण को पोस् ट-डेटेड चेक जारी गए
सूर्या ट्रेडर्स के मालिक खलीफा जिन् होंने ये प् याज खरीदी है।उन् हें 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भाव दिया गया।
इसके पहले 14 रुपये प्रति किलो रुपये दिए गए थे
प् या यार के दामों में 70 फीसदी की गिरावट आई है।
किसान को जो बाजार में दाम मिल रहा है उसे लेकर प् याज बेचने के अलावा उनके पास कोई अन् य विकल् प नहीं बचा है।
By Bhavna Pandey Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt