HDFC Hybrid Fund : लंबी अवधि में दिया 261 .12 फीसदी रिटर्न, निवेशक मालामाल
HDFC Hybrid Fund : एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से 261 .12 फीसदी का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है।
यह बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की कैटेगरी में टॉप परफॉर्मेंस करने वाली स्कीम है। इस स्कीम को 01 फरवरी 1994 को शुरू किया गया था।
इस फंड ने बीते 3 सालों में 63.99 फीसदी का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। आगे जानिए फंड की पूरी डिटेल। SBI Mutual Fund : नया NFO लॉन्च, कमाई का बढ़िया मौका
यह स्कीम एक बैलेंस्ड एडवांटेज हाइब्रिड फंड है जिसका मकसद इक्विटी और डेब्ट निवेश के मिश्रण से लंबी अवधि में निवेशकों को मुनाफा कराना है।
अलग- अलग एसेट्स बाजार के मूवमेंट्स पर अलग- अलग तरीके से प्रतिक्रिया देती हैं। इसलिए इस योजना के जोखिम को हर वर्ग के साथ कम किया जाता है।
एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का पोर्टफोलियो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का इक्विटी में 63 .2 फीसदी, डेब्ट में 24 .5 फीसदी और कैश में 10 .1 फीसदी निवेश है।
इक्विटी एक्सपोजर में एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई जैसे बड़े बैंकों के फाइनेंशियल शेयर ( 34 फीसदी) हैं।
किसके लिए है बेस्ट एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का मसकद इक्विटी और डेब्ट निवेश के मिश्रण से लंबी अवधि में पैसा बनाना है।
यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स के मिश्रण में निवेश करना चाहते हैं, बशर्ते उनके पास अधिक जोखिम लेने की क्षमता हो।
एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज को अपने लगातार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए मॉर्निंगस्टार से 5- स्टार रेटिंग मिली है।
स्कीम के पोर्टफोलियो के औसत रिटर्न का ' मीन डेविएशन' 19.9 है और इसका बीटा 0 .96 है। बीटा ओवरऑल मार्केट की तुलना में योजना की अस्थिरता को दर्शाता है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt