हॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाले हैं बॉलीवुड और साउथ के ये देसी सितारें
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लगातार हॉलीवुड की फिल्मों में सक्रिय हैं।
प्रियंका के अलावा और कई बॉलीवुड एक्टर हैं जैसे अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, दीपिका पादुकोण जिन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है।
आलिया भट्ट : इस साल जो देसी सितारे हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, उनमें सबसे ऊपर आलिया भट्ट का नाम है।
आलिया भट्ट की फिल्म ' हार्ट ऑफ स्टोन' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश फिल्म निर्माता टॉम हार्पन कर रहे हैं।
पिछले साल यानी मार्च 2022 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुई थी जो इस साल अगस्त 2023 में रिलीज होगी।
सामंथा रुथ प्रभु : साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु हॉलीवुड फिल्म ' अरेंजमेंट्स ऑफ लव' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
इसमें वह एक बायसेक्सुअल तमिल महिला का किरदार निभा रही हैं। सामंथा फिल्म में एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाती नजर आएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन फिलिप जॉन कर रहे हैं।
'पोन्नियिन सेलवन 1' और ' मेजर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ऋतिक रोशन : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल ऋतिक रोशन भी हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
बताया जाता है कि उन्होंने अमेरिकन स्पाई थ्रिलर गेर्श एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बताया जाता है कि ऋतिक के पास कुछ ऑफर भी आए हैं।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt