LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम
जीवन बीमा पॉलिसियों के फीचर्स को समझना काफी आसान है। इन्हीं फीचर्स में से एक है समय से पहले पॉलिसी को सरेंडर करना।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में, यदि आप अपने प्रीमियम भुगतान को होल्ड पर रखते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाएगी।
पॉलिसी सरेंडर कोई भी जानकार एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करने की सलाह नहीं देता।
यह ध्यान रहे कि इसका मतलब यह है कि आपको इसे सरेंडर करने से पहले कम से कम तीन साल के लिए पॉलिसी रखनी होगी।
गारंटीड सरेंडर वैल्यू पॉलिसीधारक को तब दिया जाता है जब वह एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहे।
गारंटीड सरेंडर वैल्यू अब तक आपके द्वारा भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 30% होगा।
यह पैसे का वो हिस्सा है जो पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम शामिल नहीं हैं।
एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने के लिए पॉलिसी बांड एलआईसी पॉलिसीधारक के बैंक खाते की जानकारी की आवश्यकता होगी एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करते समय पहचान के प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt