टाटा डील ने एविएशन सेक्टर में मचाई खलबली, अब इंडिगो भी एयरबस- बोईंग के साथ करेगी एयरक्राफ्ट्स की मेगाडील
एयर इंडिया ने हाल ही में विमान बनाने वाली कंपनियों को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। इसे एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है।
एयर इंडिया का दावा है कि जल्दी ही दुनिया के हर शहर के लिए भारत से नॉन- स्टॉप फ्लाइट्स शुरू की जाएगी।
एयर इंडिया के इस कदम से एविएशन सेक्टर में खलबली मच गई है।
जून में हो सकती है डील इंडिगो विमानों के इस डील के लिए यूरोप की दिग्गज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस के साथ बातचीत कर रही है।
ये खुलासा भारत में जी- 20 के बैठक में हिस्सा लेने आए फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ली मायर ने किया है।
इंडिगो एयरलाइन ने यूरोप में अपना इसमें विस्तार करने के लिए तुर्की एयरलाइन के साथ साझेदारी की है। 500 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है।
टाटा, एयर इंडिया विस्तारा, एयरएशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का आपस में विलय कर बड़ी एयरलाइंस कंपनी तैयार करने जा रही है।
बीते हफ्ते ही टाटा समूह ने 470 नए विमानों का आर्डर बोइंग और एयरबस को दिया है।
टाटा के पास इसके अतिरिक्त 370 और एयरक्राफ्ट के आर्डर करने का ऑप्शन उपलब्ध है।
इंटरनेशनल सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि इस डील से भारत से इस्तांबुल और यूरोप तक यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इंडिगो एयरलाइन वर्तमान में एक दिन में 1,800 उड़ानें भर रही है और उनमें से 10 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हैं।
भारत में कुल 220 एयरपोर्ट हो।
इसके बाद देश में 80 नए एयरपोर्ट्स अगले 5 वर्षों में बढ़ते एयर ट्रैवल की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू एयरलाइंस कंपनियों को 2210 नए प्लेन का आर्डर करना पड़ सकता है
By Sanjay Kumar Jha Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt