Bhopal: हमीदिया में जांघ की आर्टरी से फैफड़े में कैथेटर डालकर खून की नली को किया साफ, CM ने दी बधाई
राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पताल हमीदिया के डॉक्टरों ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
लगातार एक मरीज की खांसी में रहे खून को रोकने के लिए डॉक्टरों ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर मरीज की जान की महाधमनी ( आर्टरी) के रास्ते फेफड़े की आर्टरी को ठीक किया है।
टीवी की बीमारी से परेशान किया।
20 दिन से नहीं रुक रहा था खून डॉ राजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज जावेद खान करीब 20 दिन से बलगम में खून आने से परेशान थे।
तमाम उपचार के बावजूद परेशानी दूर नहीं हो रही थी। जहां जांच के बाद पता चला कि मरीज के फेफड़े में इन्फेक्शन के कारण अटारी में केविटी गई थी।
केविटी के आर्टरी में छेद हो गया, जिससे खून मरीज के फेफड़ों में जमा होने लगा था। ऐसे में वे जब भी खाता तो मुंह से खून आने लगता।
बिना बेहोश किए 13 मिनट में किया प्रोसीजर डॉक्टर लवली कौशल ने बताया कि इसमें आर्टरी में तरल पदार्थ या चूर्ण डालकर खून के प्रभाव से रोका जाता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए मरीज की जांघ की आर्टरी में छोटा सा चीरा लगाकर एक कैथेटर डालकर उसे फेफड़ों की आर्टरी वे पास पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 15 मिनट का समय लगा और मरीज को बिना बेहोश किए पूरा प्रोसीजर किया गया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर को बधाई दी। मध्यप्रदेश ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है।
प्रसव कक्ष गुणवत्ता बेहतरी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान " लक्ष्य" में मध्यप्रदेश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
By Laxminarayan Malviya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt