पीरियड्स में छुट्टी को लेकर आलिया भट्ट ने कही ये बड़ी बात, ग्लैमर वर्ल्ड की हसीनाओं ने किया ऐसा खुलासा
पीरियड लीव का हॉट टॉपिक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पिछले दिनों स्पेन ने महिलाओं को पीरियड के दर्द में छुट्टी देने के लिए एक कानून पास किया है।
ये यूरोप का पहला देश है, जिसने पीरियड लीव को मंजूरी दे दी है।
आलिया भट्ट ने पीरियड लीव को लेकर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने पीरियड्स के दौरान काम करने में आने वाली मुश्किलों पर की थी।
उन्होंने कहा था- क्या हम ये कह रहे हैं कि हम पीरियड के दिनों में महिलाओं को छुट्टी या फिर घर से काम करने की इजाजत नहीं दे सकते।
नुसरत जहां का मानना है कि पीरियड्स लीव देना सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करती हैं कि उनके लिए पीरियड्स का दर्द कितना भयानक होता है।
नुसरत ने कहा कि जब शरीर से आपका खून निकल रहा हो, तब घर पर रहना ही ज्यादा आरामदायक होता है।
तापसी पन्नू बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी पीरियड लीव को लेकर कई बातें कही थीं।
इस बारे में तापसी पन्नू ने कहा था- काश रुढ़िवादी ही टैबू विषय होते और हमारे पीरियड नहीं।
काश शरीर पर रहे रैशेज खतरनाक होते और खुले में हमारे पैड ले जाना नहीं।
मिमि चक्रवर्ती का कहना है कि हर महिला पीरियड्स के दौरान अलग- अलग तरह के दर्द से होकर गुजरती है।
एक इंटरव्यू के दौरान मिमि चक्रवर्ती ने कहा था- मुझे लगता है कि पीरियड लीव का विकल्प देना इस बात के प्रति संवेदनशील होना और इसे सम्मान देना है कि हर महिला अपने मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान अलग तरह से प्रतिक्रिया देती है।
View this post on Instagram A post shared by Raima Sen ( @raimasen) By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt