इसलिए अनीस बज्मी ने ' हेराफेरी 3' से किया खुद को अलग, स्क्रिप्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा
'हेरा फेरी 3' फिल्म की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। आखिरकार यह भी कंफर्म हो गया फिल्म बन रही है। पहले फिल्म करने के लिए अक्षय कुमार तैयार नहीं थे।
उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लेने की बात चल रही थी लेकिन अब अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए हामी भर दी है।
अनीज बज्मी ने आगे कहा- मैंने सुना है कि, अब फिल्म का निर्देशन कोई और कर रहा है।
अक्षय कुमार स्क्रिप्ट के बिना काम करने के लिए तैयार नहीं थे, अचानक से फिल्म में गए, मुझे नहीं पता क्यों और कैसे... ये तो वही बता सकते हैं।
मैं सिर्फ अपनी बात कर सकता हूं।'
स्टोरी आइडिया नहीं आया पसंद
इस इंटरव्यू में अनीज बज्मी ने फिरोज नाडियाडवाला पर पैसे ना देने की बात भी मानी।
अनीज बज्मी से जब पूछा गया कि साथ में की गई आखिरी फिल्म के पैसे ना लौटाए जाने की वजह से भी उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है।
इस पर उन्होंने कहा कि, हां ये भी एक कारण है.. लेकिन मुझे स्टोरी आइडिया अच्छा लगता तो बात आगे बढ़ाता पर ऐसा कुछ भी नहीं था।'
साथ में स्पॉट हुई थी स्टार कास्ट
बता दें कि, कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सेट पर साथ में स्पॉट किए गए थे। इस तस्वीर में सभी ' हेराफेरी' के गेटअप में नजर रहे थे।
उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को ' हेरा फेरी 4' का नाम दिया जाएगा।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt