Selfiee
Day
1
Box
Office:
ओपनिंग
के
साथ
बॉक्स
ऑफिस
पर
धराशायी
अक्षय
कुमार
की
फिल्म,
जानें
पहले
दिन
की
कमाई
अक्षय
कुमार
और
इमरान
हाशमी
अभिनीत
फिल्म
सेल्फी
सिनेमाघरों
में
आ
चुकी
है।
फिल्म
ने
इंडस्ट्री
को
काफी
उम्मीदें
थी,
लेकिन
इसने
अपने
ओपनिंग
डे
पर
उम्मीदों
से
काफी
नीचे
प्रदर्शन
किया
है।
राज
मेहता
द्वारा
निर्देशित
इस
फिल्म
में
डायना
पेंटी
और
नुसरत
भरुचा
भी
प्रमुख
भूमिकाओं
में
हैं।
अक्षय
की
सबसे
बुरी
ओपनिंग
देखा
जाए
तो
पिछले
कुछ
सालों
में
यह
अक्षय
कुमार
की
सबसे
बुरी
ओपनिंग
देने
वाली
फिल्म
है।
फिल्म
बेल
बॉटम
ने
2.75
करोड़
की
ओपनिंग
दी
थी,
लेकिन
वो
कोविड
के
दिनों
में
रिलीज
हुई
थी।
इससे
पहले
सीधे
2009
में
आई
फिल्म '
8
*
10
तस्वीर'
है,
जिसने
1
.89
करोड़
की
ओपनिंग
दी
थी।
बॉक्स
ऑफिस
फ्लॉप
फिल्म
की
ओपनिंग
के
साथ
ही
इसे
फ्लॉप
करार
कर
दिया
गया
है।
हालांकि
फिल्म
को
समीक्षकों
से
पॉजिटिव
प्रतिक्रिया
मिली
है।
लिहाजा,
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
वीकेंड
पर
फिल्म
कैसा
कलेक्शन
करती
है।
नेशनल
चेन्स
में
भी
फिल्म
की
ऑक्यूपेंसी
काफी
बुरी
है।
बैक
टू
बैक
5वीं
फ्लॉप
ये
फिल्म
कहीं
ना
कहीं
अक्षय
कुमार
के
लिए
काफी
अहम
मानी
जा
रही
थी।
साल
2022
में
रिलीज
हुई
अक्षय
की
चारों
फिल्में
बैक
टू
बैक
बॉक्स
ऑफिस
पर
बुरी
तरह
फ्लॉप
रही
थीं-
बच्चन
पांडे,
सम्राट
पृथ्वीराज,
रक्षाबंधन
और
रामसेतु।
ऐसे
में
सभी
की
नजर
सेल्फी
पर
टिकी
थी,
लेकिन
फिल्म
ने
ओपनिंग
के
साथ
ही
सबको
शॉक
दे
दिया
है।
By
Neeti
Sudha
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें