B'day Special : बैकग्राउंड डांसर से शुरू हुआ शाहिद कपूर का सफर पहुंचा ' फर्जी' तक
शाहिद कपूर का जन्म बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के घर हुआ था।
उन्होंने अपना फिल्मी करियर किसी स्टार किड की तरह नहीं बल्कि बतौर बैकग्राउंड आर्टिस्ट शुरू किया था।
शाहिद कपूर का जन्म बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के घर हुआ था। शाहिद जब महज 3 साल के थे, तब उनके माता- पिता का तलाक हो गया।
शाहिद को फिल्म ' हम दिल दे चुके सनम' में शाहिद बैकग्राउंड डांसर भी नजर चुके हैं।
शाहिद कपूर अपनी पहली फिल्म ' इश्क- विश्क' से ही दर्शकों के दिलों पर छा गये थे। इस फिल्म में अमृता राव के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था।
हाल ही में शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू किया है। उनकी नयी वेब सीरीज ' फर्जी' दर्शकों को बेहद पसंद आयी है।
शाहिद कपूर का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस और स्पोर्ट्स पर्सन से जुड़ चुका है।
इस लिस्ट में ऋषिता भट्ट, अमृता राव, सानिया मिर्जा, करीना कपूर, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनुष्का शर्मा और नरगिस फाखरी तक शामिल हैं।
शाहिद कपूर करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास यामाहा एमटी- 01 है जिसकी कीमत करीब 12 - 13 लाख रुपये हैं।
इसके अलावा शाहिद के पास हार्ले डेविडसन की फैट बॉय है जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt