मौनी रॉय ने चॉकलेटी ड्रेस में बरपाया कहर, टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर लोगों को
किया मदहोश
मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें सामने आ रहीं हैं।
किलर लुक
फैशन गेम में मौनी रॉय हमेशा नंबर वन रहती हैं।चाहे कैजुअल लुक हो या
ट्रेडिशनल, मौनी रॉय हर लुक में छा जाती हैं।उनकी हर तस्वीर यूजर्स को पसंद
आती है।
जबरदस्त अंदाज
मौनी रॉय ने बॉडीकॉन चॉकलेटी ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की है।इस तस्वीर
में मौनी रॉय बला की खूबसूरत लग रही हैं।उनका स्टाइल और अंदाज देखने लायक है।
दिए पोज
मौनी रॉय इस आउटफिट में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं।उनकी इस अदा की हर
कोई तारीफ कर रहा है।
बेहद खूबसूरत
मौनी रॉय इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।उन्होंने वन सोल्डर आउटफिट
के साथ अपने बालों को खुला रखा था और एसेसरीज भी कम पहना है।
स्टाइलिश अंदाज
मौनी रॉय इन तस्वीरों में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।उन्होंने न्यूड
मेकअप को ग्लॉसी टच दिया है।मौनी रॉय के इस लुक की जितनी तारीफ की जाए कम ही
होगी।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt