सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर के रन आउट पर भड़कीं पूर्व भारतीय कप्तान, कहा- पिच पर क्या जॉगिंग कर रही थीं?
महिला टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार गई।
इस हार के साथ ही टीम इंडिया टी 20 विश्व कप इस से बाह साथ साथ साथर हो गई। हार के टीम इस हार इंडिया टीम कप से होई। के बाद टी कपई।
भारत की हार से निराश पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत कौर पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर के विकेट को हार का बड़ा कारण बताया है।
डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत कौर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर हाफ सेंचुरी करने के बाद क्रीज पर टिकी हुईं थी, लेकिन 15वें ओवर में हरमनप्रीत कौर डबल रन लेते वक्त रन आउट हो गई थीं।
डायना डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत कौर के विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो वह जॉगिंग कर रही थीं।
जब आप जानते हैं कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रहे हैं?"
By Kapil Tiwari Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt