Rishabh
Pant
की
वजह
से
ये
बड़ा
फैसला
नहीं
ले
पा
रही
है
BCCI,
सबा
करीम
ने
बताई
वजह
भारतीय
टीम
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
ऋषभ
पंत
लंबे
समय
से
टीम
से
बाहर
चल
रहे
हैं।
ऐसे
में
उनकी
गैर-
मौजूदगी
से
टीम
को
परेशानी
झेलनी
पड़
सकती
है।
पंत
मिडल
ऑर्डर
में
आकर
बल्लेबाजी
में
मजबूती
प्रदान
करने
का
काम
करते
रहे
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
ऋषभ
पंत
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं।
बीसीसीआई
ने
भारतीय
टेस्ट
टीम
का
ऐलान
कर
दिया
है।
भारतीय
टीम
के
सलामी
बल्लेबाज
केएल
राहुल
को
खराब
फॉर्म
के
कारण
उपकप्तानी
के
पद
से
हटा
दिया
गया
है।
केएल
राहुल
की
जगह
बीसीसीआई
ने
अब
तक
नए
उपकप्तान
का
ऐलान
नहीं
किया
है।
बीसीसीआई
को
है
पंत
का
इंतजार
सबा
करीम
ने
कहा
कि
मेरे
हिसाब
से
भारतीय
टीम
में
दो
ही
ऐसे
खिलाड़ी
है
जो
उपकप्तान
बनने
के
योग्य
हैं।
सबा
करीम
ने
ऋषभ
पंत
और
रवींद्र
जडेजा
में
से
किसी
एक
उपकप्तान
बनाने
की
सलाह
दी
है।
उन्होंने
कहा
कि
बीसीसीआई
पंत
की
टीम
में
वापसी
का
इंतजार
कर
रही
है।
पंत
एक
कारण
हो
सकते
हैं
जिसकी
वजह
से
भारत
ने
उप-
कप्तान
का
नाम
अभी
तक
घोषित
नहीं
किया
है।
ऋषभ
पंत
की
वापसी
इंडिया
न्यूज़
स्पोर्ट्स
पर
बातचीत
करते
हुए
हैं।
पंत
को
अपने
चोटों
से
उबरने
में
7 -
8
महीने
का
समय
और
लगेग।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें