IND vs AUS: ' टीम में लिया ही क्यों, जब खिलाना ही नहीं था', दिग्गज की अनदेखी पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलने वाले एगर ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था। लेकिन भारतीय दौरे से वह बिना खेले ही वापस लौट गए हैं।
एश्टन एगर को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर एश्टन एगर को खिलाना नहीं था तो उन्हें टीम में ही नहीं चुना जाना चाहिए था। चोपड़ा ने कहा कि एश्टन एगर को वापस भेज दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की तबीयत के कारण बचे हुए सीरीज के लिए भारत वापस नहीं पाएंगे।
जोश हेजलवुड और डेविड वार्नर पहले ही चोट के कारण घर लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt