'परफ्यूम लगावे चुन्नी में...' पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए लोग
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं।
कई वीडियोज में लोगों का टैलेंट देखने के बाद अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना भी मुश्किल हो जाता है, तो कई बार ऐसा लगता है कि लोगों में इतना टैलेंट कैसे भरा पड़ा है।
बच्चे ने दिखाया कमाल का टैलेंट वायरल वीडियो Saifu Romio नाम के यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि आसपास काफी बच्चे बैठे हैं और सामने एक और बच्चा अपनी कलाकारी दिखा रहा है। बच्चा परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने पर थिरक रहा है।
बच्चे के ऑन प्वाइंट एक्सप्रेशंस देखने के बाद एक बार को आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
बच्चे के डांस पर फिदा हुए लोग घूम घूम कर बच्चा सपना चौधरी की तरह डांस कर रहा है। म्यूजिक के हिसाब से वो अपनी कमर भी मटका रहा है।
सामने ढेर सारे बच्चे बैठे हुए नजर रहे हैं। साथ में एक बच्चे ने झंडा भी पकड़ा हुआ है।
स्कूल के कार्यक्रम का है वीडियो वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बच्चे का अद्भुत टैलेंट देखने के बाद लोग हैरान भी हो रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, ये कार्यक्रम 26 जनवरी का है। जिसमें इस छोटे से बच्चे ने अपना शानदार डांस दिखाया है।
बच्चे के ऑन प्वाइंट एक्सप्रेशंस पर लोग खूब फिदा हो रहे हैं।
अकसर वायरल होते हैं बच्चों के वीडियोज ये पहली बार नहीं जब किसी बच्चे का ऐसा जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।
इससे पहले भी बच्चों ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स से लोगों को हैरान किया है। बीते दिनों भी एक छोटी सी बच्ची का जबरदस्त डांस खूब वायरल हुआ था।
पेरेंट्स बच्चों के ऐसे वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जहां लोगों को ये क्लिप्स बेहद पसंद आते हैं।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt