छोटे पर्दे के इन स्टार्स की जिंदगी में एक बार नहीं, प्यार आया कई बार
Sachin Shroff आज दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, Juhi Parmar से सेट पर हुआ था प्यार, ऐसे टूटा रिश्ता फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में जब शाहरुख खान ने कहा था, "हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, प्यार भी एक बार होता है और शादी भी...।"
लेकिन फिल्मों और रियल लाइफ में काफी अंतर होता है।
सचिन श्रॉफ :
इस लिस्ट में पहला नाम सचिन श्रॉफ का आता है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम
सचिन ने 5 साल पहले अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से डिवोर्स लिया
था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्टर अपनी बहन की दोस्त से जल्द ही दूसरी
शादी रचाने वाले हैं।सचिन इस बार अरेंज मैरिज कर रहे हैं।
बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट से तलाक लेने के कई सालों बाद दलजीत कौर ने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया।
2009 में दलजीत ने शालीन से शादी की थी और घरएेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए 2015 में दोनों अलग हो ग थे।शादी के बाद दलजीत लंदन शिफ्ट होने वाली हैं।
श्रद्धा निगम :
श्रद्धा निगम ने साल 2008 में सबसे पहले करण सिंह ग्रोवर से शादी की।
लेकिन
शादी के 10 महीने बाद ही श्रद्धा ने करण से अलग होने का फैसला ले लिया।इसके
बाद श्रद्धा ने एक्स-पति के को-स्टार मयंक आनंद से दूसरी शादी रचायी।
वहीं
श्रद्धा से अलग होने के बाद करण ने पहले जेनिफर विंगेट और फिर बिपाशा बसु से
शादी दी।
तनाज ईरानी :
काफी कम लोगों को ही पता होगा कि टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने काफी छोटी उम्र
में ही थिएटर आर्टिस्ट फरीद करीम से शादी कर ली थी।
वह 20 साल की उम्र में मां
भी बन गयी थी।लेकिन दोनों की शादी लंबी नहीं टिक सकी और उन्होंने तलाक लेने
का फैसला लिया।
इसके बाद एक सीरियल के सेट पर वह बख्तियार ईरानी से मिली और
दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।
डिम्पी गांगुली :
राहुल महाजन का स्वयंवर जीतने के बाद 2010 में डिम्पी ने राहुल महाजन से शादी
की।
लेकिन 2015 में डिम्पी ने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए
उनसे अलग होने का फैसला किया।
इसके बाद डिम्पी को अपना प्यार अपने हाई स्कूल
के दोस्त और पहले क्रश रोहित रॉय में दिखा, जिसके बाद 2015 में दोनों ने शादी
कर ली।
गौतमी कपूर :
गौतमी कपूर ने एक कमर्शियल फोटोग्राफर से पहली शादी की थी।दोनों की शादी नहीं
चल सकी और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
इसके बाद 'घर एक मंदिर' की
शूटिंग के समय वह राम कपूर से मिली और दोनों ने परिवार की मर्जी नहीं होने के
बावजूद 2003 में शादी कर ली।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt