IND vs AUS: ' रविन्द्र जडेजा को भारत का उपकप्तान बनाओ,' पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की मांग
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कोई उपकप्तान नहीं है।
इससे पहले खेले गए दो मैचों के लिए केएल राहुल उपकप्तान थे लेकिन अब उनको हटाते हुए किसी को भी नहीं रखा गया है।
कप्तान रोहित शर्मा ही उपकप्तान की जिम्मेदारी किसी खिलाड़ी को दे सकते हैं।
हरभजन ने सवाल किया कि भारतीय टीम में उपकप्तान नहीं है। अगला उपकप्तान कौन हो सकता है।
इसके बाद उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इस पद पर कोई ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो नियमित रूप से टीम में शामिल हो।
वह विदेश में खेल रहा हो या भारत में खेलता हो।
गौरतलब है कि रविन्द्र जडेजा ने पांच से छह माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए तहलका मचा दिया।
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाका किया और प्लेयर ऑफ़ मैच चुने गए।
रोहित शर्मा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव जयदेव उनादकट।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt