'बाहर
आ,
तुझे
मैं
छोडूंगा
नहीं',
सौरव
गांगुली
ने
दी
थी
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
को
सरेआम
धमकी
भारत
के
पूर्व
कप्तान
सौरव
गांगुली
ने
अपनी
कप्तानी
में
टीम
को
कई
यादगार
जीत
दिलाने
का
काम
कर
चुके
हैं।
गांगुली
ने
2002
में
लॉर्ड्स
के
ऐतिहासिक
स्टेडियम
में
नेटवेस्ट
ट्रॉफी
का
फाइनल
जीतने
के
बाद
अपनी
टी-
शर्ट
उतारकर
अनोखे
अंदाज
में
जीत
का
जश्न
मनाया
था।
कामरान
अकमल
ने
किया
बड़ा
खुलासा
सौरव
गांगुली
को
लेकर
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
पूर्व
विकेटकीपर
बल्लेबाज
कामरान
अकमल
ने
पुराने
किस्से
का
जिक्र
किया
है।
सौरव
गांगुली
और
शोएब
मलिक
से
जुड़ी
एक
घटना
को
याद
करते
हुए
कामरान
अकमल
ने
कहा
कि
गांगुली
एक
बार
मलिक
पर
आगबबूला
हो
गए
थे।
यूट्यूब
चैनल '
नादिर
अली
पोडकास्ट'
पर
बात
करते
हुए
कामरान
ने
बताया
कि
ये
घटना
साल
2005
में
घटी
थी।
इस
दौरान
पाकिस्तान
की
टीम
भारत
दौरे
पर
पहुंची
हुई
थी।
साल
2005
के
मोहाली
टेस्ट
मैच
में
शोएब
की
गेंद
पर
सौरव
गांगुली
ने
चौका
लगाया।
जिसके
बाद
मलिक
ने
कामरान
अकमल
से
कहा
कि
यहीं
है
प्रेशर
गेम
जिस
गेंद
पर
छक्का
लग
सकता
था,
उस
पर
गांगुली
के
बल्ले
से
चौका
निकला।
मलिक
के
छेड़ने
के
बाद
गांगुली
अगली
गेंद
पर
छक्का
लगाने
के
लिए
आगे
आए
और
स्टंप
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
तुझे
मैं
छोडूंगा
नहीं,
तू
बाहर
आ
कामरान
ने
अपनी
बात
को
जारी
रखते
हुए
कहा
कि
इस
घटना
के
बाद
सौरव
गांगुली
काफी
गुस्से
में
नजर
आए।
उन्होंने
मलिक
से
आउट
होने
के
बाद
कहा
कि
तू
बहुत
तेज
है,
तुझे
मैं
छोडूंगा
नहीं,
तू
बाहर
आ
तब
बताता
हूं।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें