कियारा की शादी और रिसेप्शन के चर्चों के बीच मशहूर स्टार ने रचा ली शादी,
Wedding Album वायरल
रिब्बू मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री ने 23 फरवरी 2023 को शादी रचा ली है।इस शादी की तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं।
इस शादी में दोनों के परिवार और दोस्तों ने जमकर मस्ती की।इसके साथ ही नेटिजंस और फैंस को इस कपल की शादी का लुक भी काफी शानदार लग रहा है।
एक मैचिंग शीयर दुपट्टा कैरी किया है।रिब्बू आइवरी कलर की शेरवानी, दोशाला और मैचिंग पगड़ी में अपनील्हनिया को मैच करते हुए किसी राजकुमार से कम नहीं लग हैं।
ब्राइडल लुक
गले में पहना गया मोतियों का हार रिब्बू के लुक में रॉयल टच एड कर रहा है।
कीर्तिदा ने अपने ब्राइडल लुक को एक चोकर, रानी हार, मैचिंग झुमकों, पिंक
चूड़ा और एक पतली सी माथा-पट्टी के साथ कंप्लीट किया है।
किया किस
एक-दूजे का हाथ थामे कपल बेहद खुश और प्यारा लग रहा है।एक तस्वीर में रिब्बू
को अपनी दुल्हनिया के माथे पर किस करते हुए भी देखा जा सकता है।
उनकी वेडिंग
फोटोज से नजरें हटाना वाकई बेहद मुश्किल हो रहा है।
दूल्हे का लुक रिब्बू मेहरा और कीर्तिदा की वेडिंग फोटोज के साथ-साथ उनकी शादी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें कीर्तिदा और रिब्बू को अपने डी-डे के लिए दूल्हा और दुल्हन के रूप में तैयार होते हुए देखा जा सकता है।
A post shared by Ribbhu Mehra By Kushmita Rana Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt.