Bhopal: सरकारी रोड पर काटे प्लॉट रजिस्ट्री लेकर पहुंचे लोगों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य, जमकर हुआ हंगामा
कोलार रोड में भू माफियाओं ने किस तरह से लोगों को चूना लगाया इसकी बानगी सूर्य कॉलोनी में देखने को मिली है।
भू माफियाओं ने सड़क पर प्लॉट की रजिस्ट्री कर डाली, जिससे यहां सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ गया।
सूर्या कॉलोनी शिव मंदिर से सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य 10 दिन पहले शुरू हुआ था।
राजधानी भोपाल के कोलार तहसील की सूर्या कॉलोनी में भू माफियाओं ने लोगों को सस्ते दामों पर सरकारी जमीन पर प्लॉट बेच बेच दिए।
अब इस जमीन पर सरकारी रोड निकल रहा है। कई सालों के बाद स्थानीय वासियों को पक्की सड़क मिलने जा रही थी लेकिन वह माफियाओं के चलते यह सड़क का काम रुक गया है।
सरकारी रोड पर काटे प्लॉट रजिस्ट्री लेकर पहुंचे लोगों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य, जमकर हुआ हंगामा
20 साल बाद हो रहा है सड़क निर्माण कार्य रहवासियों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग का 20 साल बाद निर्माण हो रहा है।
वह भी पूरा नहीं हो सका। सड़क पर प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे कर दी गई।
यह जांच का विषय है, लेकिन रहवासियों को जो नक्शा दिया गया था उसमें यहां 40 फीट सड़क दर्शाई गई थी।
बिल्डिंग परमिशन में हो रही है जांच पड़ताल शनिवार को दोपहर में नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने रजिस्ट्री के साथ नक्शे का अवलोकन किया। सारे कागजातों की जांच- पड़ताल के बाद ही सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू हो सकेगा।
अब बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि जिला प्रशासन ने आखिर इन प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे कर दी।
नगर निगम के सिविल इंजीनियर ने कही जांच की बात नगर निगम के सिविल इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि सूर्य कॉलोनी में 40 फीट की सड़क बनाई जा रही है।
लेकिन कुछ लोग सड़क पर प्लॉट होने के कारण रजिस्ट्री लेकर गए। इसलिए कुछ समय के लिए सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।
फिलहाल रजिस्ट्री की जांच पड़ताल हो रही है। इसके बाद ही काम शुरू हो सकेगा। By Laxminarayan Malviya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt