IRCTC Tour Package : सस्ते में दुबई घूमने का मौका, जानिए किराया
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम डैजलिंग दुबई ईएक्स दिल्ली है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की सहायता से आप सस्ते में दुबई घूम सकते है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में कई सारी सुविधाएं मिलती है। जैसे रहने- खाने की सुविधा आदि।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है, तो आइए जानते है।
आईआरसीटीसी के दुबई टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च 2023 से होने वाली है।
इस टूर पैकेज में फैसिलिटी के साथ होटल में रुकने के खाने की सुविधा इसके साथ घूमने के लिए टूरिस्ट गाइड की भी सुविधा मिलेगी।
अगर आप इस टूर में सोलो ट्रैवल करते है, तो फिर इसका कुल बजट 99,000 रु होने वाला है।
अगर आप दो लोग दुबई घूम जाते है, तो फिर आपको प्रति व्यक्ति 81900 रूपये खर्च करना होगा।
वही, 3 लोगों के साथ इस टूर में जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 81,900 रुपए का भुगतान करना होगा।
बुकिंग करें इस तरह आईआरसीटीसी के इस दुबई टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अगर आप चाहो, तो फिर आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, लोकल ऑफिस से भी इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt