भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बीमा पॉलिसी कंपनी है।
एलआईसी रेगुलरली समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग स्कीमों की पेशकश करती रहती है।
इस स्कीम में आपको मुख्य रूप से तीन बेनेफिट मिल जाएंगे।इनमें मनी बैक, गारंटीड बोनस और डेथ बेनेफिट शामिल हैं।
रिटर्न बीमा रत्न प्लान के तहत निवेशकों को 15 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी के 13वें और 14वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न दिया जाता है।
इसी तरह अगर ये पॉलिसी 20 साल के लिए ली जाए तो आपको 18वें और 19वें वर्ष के दौरान अपने निवेश पर 25 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा।
क्या है आयु का नियम
एलआईसी बीमा रत्न प्लान में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55
वर्ष है।
इस स्कीम में निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपए का निवेश भी करना
होगा।
निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से प्रीमियम की पेमेंट भुगतान मासिक,
तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकता है।
एलआईसी बीमा रत्न प्लान को चुने।वह अपनी सुविधा के हिसाब से मासिक मोड में भुगतान करने का ऑप्शन चुनता है।
योजना के अनुसार, पॉलिसी के 13वें और 14वें वर्ष के दौरान उसे अपने निवेश पर 25 प्रतिशत रिटर्न मिल जाएगा।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt