धोनी- रैना को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा, अकमल ने बताया ईशांत से क्यों हुई थी झड़प
क्रिकेट में जब बात सबसे बड़ी प्रतिद्वंदता की बात आती है तो कोई भी मैच भारत- पाकिस्तान ( India vs Pakistan) के खेल से मेल नहीं खा सकता।
चाहे एशेज हो या बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी कोई भी इन दो पड़ोसी देशों के बीच के मुकाबलों की गर्मी पैदा नहीं कर सकता।
जब भी ये दोनों पड़ोसी देश मैदान में उतरे हैं तो एक मुकाबला फैंस के बीच भी चलता है।
ईशांत शर्मा और कामरान अकमल का विवाद उस समय तक भी दोनों देश आज की तुलना में पर्याप्त क्रिकेट खेल लिया करते थे।
तब अकमल एक ऐसे चेहरे थे जो विवादों को अपने हाथ में लेने से चूकते नहीं थे।
अकमल के अनुसार, भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने उनके खिलाफ कुछ अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया।
ईशांत शर्मा ने मैच जिताने में योगदान के लिए हफीज और मलिक की भी तारीफ की।
अकमल ने मजाकिया अंदाज में कुछ कहा लेकिन ये मेरे लिए नहीं था।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt