PSL 2023: पाकिस्तान में चोरों का नया कारनामा, CCTV कैमरे सहित स्टेडियम से पार किया लाखों का सामान
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग मानी जाती है। भारत में होने वाले आईपीएल से कई खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिली है।
लेकिन बाद में भारत की तरह ही कई देशों ने अपने यहां क्रिकेट लीग की प्रथा शुरू कर दी। इन देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी है।
पाकिस्तान में हर साल पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाता है।
गद्दाफी स्टेडियम में होना है अगला मैच पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां सीजन 13 फरवरी से मुल्तान में शुरू किया गया है।
करीब 13 दिन पहले शुरू किए पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन कई मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कुछ शहरों में अभी भी पहला मैच होना बाकी है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को सीजन का पहला मैच खेला जाना है। लेकिन इस मुकाहले से पहले स्टेडियम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
स्टेडियम से 10 लाख का सामान चोरी लाहौर कलंदर और पेशावर जाल्मी के बीच गद्दाफी स्टेडियम में 26 फरवरी को होने वाले मैच से पहले स्टेडियम में चोरी हो गई है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 लाख कीमत के स्टेडियम के सिक्योरिटी कैमरा, केबल और बैट्री चोरी होने की खबर मिली है।
स्टेडियम के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना रिकॉर्ड कर ली गई है। लाहौर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फैंस कर रहे हैं पीएसएल को ट्रोल इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस पाकिस्तान सुपर लीग को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
पीएसएल की फ्रेंचाइजियों को वैसे ही इस लीग से कोई खास फायदा नहीं हो रहा है। फ्रेंचाइजी के लिए पीएसएल की लागत हर साल बढ़ रही है।
लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में हई चोरी की घटना के बाद पीएसएल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt